Sunday, August 24, 2025

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल किया बरामद

नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, मशरूम प्लांट से चोरी का सामान, ग्राम जसड़ से चोरी का माल और एक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 

रविवार को जसड़ जोड़ा प्याऊ के पास पुलिस चेकिंग के दौरान हर्रा की तरफ से आती संदिग्ध बुलेट बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार भागने लगे तो घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान फैजान (27) पुत्र उमर मोहम्मद उर्फ उमरू और राकिब (19) पुत्र उमर मोहम्मद उर्फ उमरू निवासीगण कस्बा हर्रा के रूप में हुई।

No comments:

Post a Comment