Thursday, August 14, 2025

भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


-भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी ड्राक्यूमेंट्री का किया गया प्रदर्शन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ सांसद अरूण चंद्रप्रकाश गोविल, सीडीओ नूपुर गोयल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।


कार्यक्रम में त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। विभाजन विभीषिका स्मृति के संबंध में आयोजित की गयी प्रदर्शनी का सांसद, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारी, आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया। भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुई फिल्म, ड्राक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर सरबजीत सिंह कपूर, मनमोहन सिंह आहूजा, रवि बहिरा, नवीन अरोडा, राजेन्द्र सिंह, राज कोहली, राजेश दीवान, पवन सोंधी, सुरेश छाबडा, विक्की तनेजा, तिलक नारंग आदि को शॉल, उपहार व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में आरजी इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, बीके माहेश्वरी इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय गांवडी के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कि इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, बीएसए आशा चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं, आंगनबाडी कार्यकर्त्री, आमजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment