Saturday, August 23, 2025

संगठन के विस्तार को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। वार्ड 86 जाकिर कलॉनी मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर मीडिया प्रभारी आसिफ सैफी के आवास पर संगठन के विस्तार को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शास्त्रीनगर मंडल अध्यक्ष भाजपा ललित मोरल ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधानसभा संयोजक राहुल गुप्ता ने संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे बिना भेदभाव के सबको सम्मान मिल रहा है। सभी योजनाएं बिना भेदभाव के मिल रही हैं। राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ने बिना भेदभाव के पूरी मेरठ दक्षिण विधानसभा मे चौमुखी विकास किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व मे प्रदेश और देश विकास के पथ पर अग्रसर है। 

इस दौरान जाग्रति विहार मंडल महामंत्री कपिल त्यागी, शास्त्रीनगर मंडल महामंत्री एडवोकेट नीरज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष मनीष जैन, मंडल मंत्री राजेश राठी, गोविन्द कश्यप, हर्ष ग्रोवर, सक्रिय सदस्य भाजपा परवेज़ सैफी, यूनुस सैफी, शादाब कुरैशी, ओवेश सैफी, राशिद सैफी, इरफान अल्वी, आसिफ मंसूरी, शाहबुद्दीन सैफी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment