नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। कस्बे में कई बिजली के खंभे जर्जर हालत में हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत की चेयरपर्सन के पति हाजी शकील कुरैशी ने बिजली विभाग के जेई सूरज सिंह को मौके पर बुलाकर इन खंभों की खराब हालत दिखाते हुए उन्हें तुरंत बदलवाने की मांग की। जेई सूरज सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ही संबंधित कर्मचारियों और ठेकेदारों को इन जर्जर खंभों को बदलने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान हाजी शकील कुरैशी के साथ बिजली विभाग के जेई सूरज सिंह, मुन्ना, शाद कुरैशी, फिरोज समेत बिजली विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment