Tuesday, August 5, 2025

नवजातों के लिए माँ का दूध किसी औषधि से कम नहीं: डॉ. अमित उपाध्याय

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है "स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं"। इस अवसर पर गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।


हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित उपाध्याय ने बताया कि यह सप्ताह नवजात शिशुओं को कुपोषण और संक्रमण से बचाने, माताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और स्तनपान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। डॉ. उपाध्याय के अनुसार, जन्म के पहले घंटे में और छह माह तक केवल माँ का दूध देने से शिशु को विशेष रोग प्रतिरोधक क्षमता मिलती है, जिससे दस्त और निमोनिया जैसी घातक बीमारियों से बचाव होता है। यह न केवल बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि माताओं में स्तन कैंसर और टाइप-2 डायबिटीज़ का खतरा भी कम करता है। डॉ. उपाध्याय ने समाज से अपील की कि मातृत्व को सम्मान दें और स्तनपान को सामाजिक सहयोग से जोड़ें।

No comments:

Post a Comment