Thursday, August 7, 2025

करियर चुनने के बारे में विद्यार्थियों को सही दिशा देता है काउंसलर: शशि भूषण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। छात्राओं को रोजगार सहायता उपलब्ध कराने, सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने एवं करियर से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के उद्देश्य से एक वृहद करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन सीसीएसयू के सेवायोजन सूचना, मंत्रणा केंद्र एवं इस्माइल कन्या नेशनल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में इस्माइल कन्या नेशनल इंटर कॉलेज शास्त्री नगर में किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने की। मुख्य अथिति शशि भूषण उपाध्याय सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने कार्यशाला में कहा कि जीवन एवं परीक्षा मे सफलता दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आत्मविश्वास का ही परिणाम है। प्रतिभागियों को समय के अंतर्गत करियर का निर्माण करने के लिए समय समय पर करियर कॉउंसलर की सलाह लेनी चाहिए। काउंसलर ही करियर चुनने के बारे में विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करता है।

डॉ. शुचि कौशिक कहा कि विद्यार्थी अगर संपूर्ण समर्पणता के भाव से और लगन के साथ अगर तैयारी करें तो वह किसी भी क्षेत्र में निश्चित ही सफल हो सकते हैं। दृढ़ इच्छा शक्ति, बुलन्द इरादों से कोई भी कठिन कार्य सहज तरीके से किया जा सकता है। सफल होने के लिए महापुरुषों से भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विभाग के डॉ. अनुपम निधि ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. वंदना सिंह ने किया। कार्यशाला में सभी शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment