-चार दिन पहले की गई थी मारपीट, आरोपियों को तलाश कर रही पुलिस
नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। कस्बा करनावल में मारपीट के शिकार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारजन उसे अचेत हालत में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमित पुत्र वेदपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाने में दी गईं तहरीर के अनुसार, रविवार की शाम अमित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर लौट रहा था, जैसे ही वह चौपाल के पास पहुंचा तो वहां मौजूद राहुल शर्मा पुत्र लक्की चन्द और एक अज्ञात युवक ने उसे रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में अमित के हाथ-पैर और सिर पर चोटें आईं। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों की तहरीर पर थाना सरूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा धारा 115 (2), 351 (2), 351 (3), 352 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 के तहत दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मौत से पहले क्या हुआ?
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर जब विवेचना अधिकारी अमित के घर पहुंचे तो वह घर पर अकेला और बेहद नशे की हालत में था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी उसकी हालत दर्ज है। बताया गया कि शाम करीब 7 बजे परिवारजन अमित क़ो अचेत अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment