नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। प्राचीन महादेव मंदिर में खंडित मूर्तियों की पूजा करने पर मजबूर श्रद्धालुओं ने जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान होकर मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए मंदिर कमेटी को भंग करके नई कमेटी की गठन की मांग उठाई, इस दौरान मंदिर कमेटी का कोई भी पदाधिकारी या सदस्य बैठक में नहीं पहुंचा, इसको लेकर भी लोगों में आक्रोश उत्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं का कहना था कि वे घर से स्नान कर पवित्र भाव से भगवान के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही गंदगी और पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इससे मंदिर आने का उद्देश्य ही अधूरा रह जाता है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि आय का सही उपयोग मंदिर की व्यवस्था सुधारने में नहीं किया जा रहा।
बैठक में शिक्षक दीपक शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, मनमोहन त्यागी, सभासद आशीष त्यागी उर्फ़ सोन, ललित गुप्ता, सोनू त्यागी श्यामबोल तोमर, ललित गुर्जर, अजब सिंह गुर्जर, विकास विशनोई, अंशुल त्यागी, देवेंद्र शर्मा आदि मैजूद रहें।
No comments:
Post a Comment