नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एक्टिविटी क्लब की ओर से चित्रकला विभाग के द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे की थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं ने तिरंगा थीम पर मनमोहक रंगोलियों बनाई। डॉ. प्रीति सिंह तथा डॉ. अर्चना प्रिया आर्या ने सर्वश्रेष्ठ तीन रंगोली को चयनित किया। विजयी छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में चित्रकला विभाग की प्रवक्ता प्रोफेसर ज्योत्सना एवं डॉ. शुभा मालवीय द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment