Friday, August 22, 2025

भगवान श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर हुआ भंडारे का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

दौराला भगवान श्री कृष्ण की छठी के अवसर पर व्यापारी टिंकू प्रजापत द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दौराला भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने भक्तों के बीच कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया और उनके साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री रवि पूनिया, बाबू राम प्रजापति, विपिन सरसवा, सचिन प्रजापत, सुनील प्रजापति, सोनू सैनी, अनुराग, अरुण कुमार, कुलदीप, टीटू, प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, राहुल प्रजापति, राजू, सीटू, अमित, छोटू, हिमांशु आदि मौजूद रहें

No comments:

Post a Comment