Wednesday, August 6, 2025

महिला के साथ ऑटो चालक ने लूट की वारदात को दिया अंजाम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। क्षेत्र में एक महिला के साथ ऑटो चालक ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीलीभीत की रहने वाली सीमा भारती अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली से अपनी बहन से मिलने हस्तिनापुर जा रही थी।

भैंसाली बस स्टैंड से महिला ने हस्तिनापुर के लिए एक टेंपो बुक किया। टेंपो चालक उसे मवाना खुर्द से बहसूमा बाईपास की ओर ले गया। रास्ता गलत देखकर जब सीमा ने आपत्ति जताई तो चालक ने चाकू दिखाकर उसे डराया और चुपचाप बैठने को कहा। सुनसान कच्चे रास्ते पर ले जाकर चालक ने महिला के हाथ पर चाकू से वार किया। उसका पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 30 हजार रुपए नकद और सोने के जेवरात थे। इनमें अंगूठी, कुंडल, मंगलसूत्र, बाली, पायल, बिछुआ और बच्चों के कड़े शामिल थे। 

सीमा ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीओ मवाना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि टेंपो के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment