नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हिंडन नदी के पुल पर लगे हाइट गेज से इमारती लकड़ी से भरे एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लकड़ी के लट्ठे सड़क पर बिखर गए। इसके बावजूद, कुदरत का करिश्मा रहा कि ट्रक चालक और दोनों हेल्पर सही-सलामत बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के गांधीधाम से भारी मात्रा में इमारती लकड़ी लेकर बड़ौत-सरधना मार्ग होते हुए सरधना जा रहा ट्रक बुधवार सुबह लगभग 7 बजे हिंडन नदी के पुल पर पहुंचा। पुल के शुरू में लगे हाइट गेज से गुजरते वक्त चालक राजेश (निवासी ढीगावा, जिला भिवानी, हरियाणा) वाहन की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा सका। ट्रक की ऊपरी हिस्से में लदी लकड़ी हाइट गेज से टकरा गई, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के समय ट्रक में चालक राजेश के साथ हेल्पर नसीब और मनोज मौजूद थे। टक्कर में चालक राजेश को हल्की चोट आई, जबकि दोनों हेल्पर पूरी तरह सुरक्षित रहे। घटनास्थल के समीप खेतों में काम कर रहे हैं किसानों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि उसे सुनकर आस-पास खेतों मे काम कर रहे लोग घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रास्ता साफ कराया। टक्कर के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने लकड़ी के लट्ठे हटवाकर लगभग एक घंटे में खुलवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंडन नदी के पुल पर लगे हाइट गेज के कारण पिछले कुछ महीनों में कई हादसे हो चुके हैं। भारी वाहन चालक अक्सर ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाते और टक्कर हो जाती है।
No comments:
Post a Comment