Thursday, August 21, 2025

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सुरक्षित और सुचितापूर्ण संपन्न कराना आयोग की प्राथमिकता: डा. साबत

 


-उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने एनआईसी सभागार में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के संबंध में मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठएनआईसी सभागार में से.नि. पुलिस महानिदेशक/अध्यक्ष उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग डा. एसएन साबत की अध्यक्षता में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के संबंध में मेरठ व सहारनपुर मंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।


बैठक में अध्यक्ष ने 0607 सितम्बर को प्रत्येक दिवस दो पालियों में आयोजित होने वाली अर्हता परीक्षा के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा के संबंध में समस्त नोडल अधिकारियों से कहा कि परीक्षा निर्देशिका का अध्ययन करते हु दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुचितापूर्ण आवश्यक कार्यवाही की जा। सर्किट हाऊस आगमन पर अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडीजी सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।



सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए जाए

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दृष्टिगत सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों की डयूटी लगाते हु समय से प्रशिक्षण कराया जा तथा निर्देशिका में दिए गए बिंदुओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया जा। कोषागार में प्रश्न पत्र के सुरक्षित रख-रखाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए जाए। परीक्षा से संबंधित प्रत्येक प्वांइट पर पर्याप्त पुलिस फोर्स एवं अन्य सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हु कार्यवाही की जा


बैठक में ये अधिकारीगण रहे मौजूद

इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी ट्रेफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित मेरठ व सहारनपुर मंडल के समस्त जनपदों के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment