मोहम्मद अली चौहान
नित्य संदेश, सरूरपुर। पुलिस ने बलात्कार, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कस्बा खिवाई के रहने वाले हैं, जिन्होंने एक नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने बताया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को मोहल्ले के ही दो युवकों ने
बहला-फुसलाकर अपने जाल में फँसाया। बलात्कार किया, उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की और फिर उसे वायरल कर दिया। किशोरी को धमकी दी कि
अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मामले
में नामजद आरोपी पंडित कैंटीन के सामने टी-प्वाइंट पर मौजूद हैं। थाना प्रभारी अजय
शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ मौके पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों मीर हसन पुत्र
रहीस व अकरम पुत्र गुलफाम को दबोच लिया।
No comments:
Post a Comment