Sunday, August 10, 2025

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू सोमवार को करेंगी कमिश्नरी का घेराव

 


-किसान निकालेंगे ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, महापंचायत कर बनाई जाएगी रणनीति

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को किसान ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालेंगे। कमिश्नरी का घेराव करते हुए महापंचायत करेंगे।


जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि हज़ारों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में तिरंगा लगाकर तीनों तहसीलों से भंडारे, लंगर की व्यवस्था करके कमिश्नरी का घेराव करेंगे किसानों ने अपर मंडलायुक्त अमित कुमार को पिछले माह 9 जुलाई को किसान संबंधी 150 समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था। पूर्ण लिखित रूप में विशाल धरना-प्रदर्शन करने की बात कही थी, जिसका एक बिंदु का भी समाधान नहीं हुआ है, जिसे लेकर अधिकारियों ने न ही किसी समस्या का समाधान और न ही अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का किसी समाधान का कोई आश्वाशन दिया


अनगिनत समस्याओं से परेशान है किसान

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के अनुसार, गन्ना भुगतान, सिंचाई विभाग, तहसील भ्रष्टाचार, उफने तालाब हो, गन्ना मूल्य आदि समस्याओं से बेहद परेशान है। लोकल स्तर की समस्याओं का भी समाधान अधिकारी नहीं करना चाहते, सिस्टम में किसान की कोई सुनवाई नहीं है। किसान हताश है, बेहद परेशान है।


गांव-गांव जाकर किया संपर्क

अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष ने ग्राम ग्राम जाकर किसानों से संपर्क किया है। सभी से आंदोलन में शामिल होने की मांग की है। किसानों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों को भी भाकियू ने आमंत्रण दिया है।

No comments:

Post a Comment