नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष सलीम पठान ने मंडलायुक्त से शिकायत की है। बताया कि वार्ड-81 तारापुरी के अन्तर्गत
अन्जुम पैलेस के पास नगर निगम की 3290 वर्ग मीटर भूमि खाली पड़ी है, जिसे कुछ
भूमाफिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
बताया कि जब इस बाबत पार्षद गुड्ड्डी के पति से सम्पर्क किया गया, उक्त भूमि पर निर्माण के सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाई मित्रों के लिए हाजिरी स्थल का निर्माण करा रहा है। जबकि उक्त स्थल पर कमरा बन चुका है और नए निर्माण के लिए नींव खोदी जा रही है, जो अवैध कब्जा है। हाजिरी स्थल मात्र 40 से 60 मीटर तक बन सकता है, परन्तु 3290 वर्ग मीटर बेशकीमती जमीन (नगर निगम) पर माफियाओं द्वारा बीम खड़े किए गए हैं।
सम्पत्ति अधिकारी, लेखपाल, अवर अभियन्ता निर्माण
पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है। इससे प्रतीत होता है कि नगर निगम के सम्पत्ति विभाग
के अधिकारी, कर्मियों व क्षेत्रीय प्रतिनिधि, वार्ड-81 के पति व भूमाफियाओं
की साठ-गांठ से जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। मांग
की कि प्रकरण की गोपनीय जांच सतर्कता अधिष्ठान विजीलेंस या किसी
अन्य विभाग से कराकर भूमाफियाओं से भूमि को कब्जामुक्त कराया जाए। अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए।
फोटो संख्या-27
No comments:
Post a Comment