Thursday, August 14, 2025

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ ऐतिहासिक साइक्लिंग का आयोजन

 


 नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ Cyclomed Fit India के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक ऐतिहासिक साइक्लिंग आयोजन किया गया। यह साइक्लिंग यात्रा मेरठ से प्रारंभ होकर मुज़फ्फरनगर, शामली, बड़ौत, बागपत होते हुए पुनः मेरठ में संपन्न होगी। इस विशेष आयोजन में कुल पाँच साइक्लिस्टों ने हिस्सा लिया

 

साइक्लिंग यात्रा की खास बात यह है कि इसमें नविंदर सिंह ने भाग लिया, जिनकी आयु 70 वर्ष है। अपने उत्साह, फिटनेस और समर्पण से वे इस आयोजन में सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें। इस अवसर पर Cyclomed Fit India के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे देश के गौरव, एकता और ऊर्जा का प्रतीक है। इस साइक्लिंग आयोजन के माध्यम से हम फिटनेस, सहनशक्ति और राष्ट्रप्रेम का संदेश देना चाहते हैं।शुभारंभ गुरुवार को शाम जिला सहकारी बैंक के सामने से हुआ

No comments:

Post a Comment