Friday, August 1, 2025

मेडिकल कॉलेज ललितपुर में शुरू हुआ कान के पर्दे का आपरेशन


नित्य संदेश ब्यूरो 
ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर प्रधानाचार्य डॉ मयंक शुक्ला के सफल नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 

मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग में कूल्हे, घुटने के सफल प्रत्यारोपण, सर्जरी विभाग में गंभीर एवं जटिल सफल सर्जरी के पश्चात अब नाक, कान, गला रोग विभाग में भी कठिन सर्जरी प्रारंभ हो चुकी है। मरीज कपिल निवासी आजादपुर ललितपुर पिछले कुछ माह से कान दर्द और कान से मवाद आने की समस्या से ग्रसित थे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के नाक, कान, गला, रोग की ओपीडी में सहायक आचार्य डा नम्रता द्विवेदी को दिखाया। डा नम्रता द्विवेदी ने जांच कराई तो पता चला कि मरीज के कान के पर्दे में छेद है। डा नम्रता द्विवेदी ने मरीज को कान के पर्दे के आपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन से पहले मरीज के कान के मवाद को दवाओं से बंद किया गया। 

तत्पश्चात 29 जुलाई को डा मयंक शुक्ला प्रधानाचार्य के निर्देशन में डाक्टरों की टीम डा नम्रता द्विवेदी सर्जन सहायक आचार्य, डा अनुपम मिश्रा सहायक आचार्य, डा श्रद्धा गुप्ता सीनियर रेजिडेंट द्वारा मरीज के कान के पर्दे का सफल आपरेशन किया गया। मरीज स्वस्थ है और अब समान्य व्यक्ति की तरह सुन सकता है। 

मरीज एवं मरीज के तीमारदारों द्वारा प्रधानाचार्य डॉ मयंक शुक्ला एवं नाक कान गला रोग विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य डॉ मयंक शुक्ला ने डा नम्रता द्विवेदी एवं नाक कान गला रोग विभाग की पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment