Monday, August 18, 2025

करंट लगने से कोल्ड ड्रिंक सप्लायर की मृत्यु, हंगामा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में एक कोल्ड ड्रिंक सप्लायर की बिजली के खंभे से करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तारापुरी निवासी 36 वर्षीय पाशा पुत्र छोटे खां के रूप में हुई है।

घटना सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे लिसाड़ी रोड पर घंटे वाली गली के पास नौशाद स्वीट्स के सामने हुई। पाशा खुशहाल कॉलोनी स्थित एक कोल्ड ड्रिंक गोदाम में सप्लाई का काम करता था। वह ई-रिक्शा से कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई करके लौट रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के खंभे में लंबे समय से करंट उतर रहा था। उन्होंने कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूचना मिलते ही लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। 

परिवार के अनुसार, पाशा अविवाहित था और अपने भाई के साथ रहता था। उसकी मृत्यु की खबर से परिवार में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस हादसे का कारण बताया है।

No comments:

Post a Comment