नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक इलेक्ट्रिक बस ने बीए की छात्रा को कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दौराला निवासी इंद्रपाल की दो बेटी मनीषा पाल उर्फ मन्नू और श्रुति शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह ऑटो में बैठकर घर से कॉलेज जा रही थी। जब वह जीरोमाइल चौराहे पर पहुंची तो मनीषा ऑटो से उतरकर सड़क किनारे खड़ी हो गई और श्रुति किराया देने लगी। इसी बीच पीछे से आई सिटी बस ने मनीषा पाल को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भीड़ ने चालक को पीटा
वहीं, मौके पर जमा भीड़ ने फरार हो रहे चालक काजीपुर निवासी अरविंद को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद लोगों ने हंगामा करते हुए कहा कि सभी सिटी बस के चालक बड़ी लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं।
ये कहना सीओ का
सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि सिटी बस को कब्जे में ले लिया गया है, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस दौरान छात्रा की मौत के बाद मौके पर उसका वीडियो बना रहे एक युवक को लोगों ने पकड़कर पीट दिया।
No comments:
Post a Comment