Friday, August 15, 2025

डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं प्रथम स्थापना दिवस


अखिल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति किनानगर ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना प्रथम स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर ग्राम समाज और आसपास के कई गांवों से आए साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात समिति पदाधिकारियों और अतिथियों ने उपस्थित बच्चों और ग्रामीणों को देश के शहीद क्रांतिकारियों की गाथाओं से परिचित कराया। साथ ही बहुजन समाज के महापुरुषों के विचार, उनके संघर्ष और समाज सुधार में दिए गए योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक एकता और जागरूकता को मजबूत राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया। समिति के सदस्यों ने सभी उपस्थित साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और बार-बार धन्यवाद ज्ञापित किया।

समिति के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे, ताकि समाज में जागरूकता और एकजुटता का संदेश व्यापक रूप से फैल सके। इस आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता दिवस का महत्व याद दिलाया, बल्कि समिति के उद्देश्यों और समाज सेवा के संकल्प को भी और सशक्त किया

No comments:

Post a Comment