नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संयोजन जितेन्द्र कुमार रमन (उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर मेरठ) द्वारा कराया गया।
बैठक में व्यापार बन्धु संबंधी कुल 41 समस्याए शामिल थी। लगभग 12 समस्याओं का निस्तारण व्यापारी हित में कराया गया तथा लम्बित समस्याओं के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निस्तारण के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, यातायात निरीक्षक मेरठ, नगर चिकित्सा अधिकारी मेरठ, उप श्रमायुक्त श्रमविभाग मेरठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ, चीफ इन्जीनियर पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम मेरठ, सहायक नगर आयुक्त के अधिकारी, विभिन्न व्यापार बन्धु एवं व्यापार मण्डल के विभिन्न पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment