नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना बहसूमा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश (गोलू सकौती गैंग का ऋषभ) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद उवैश ने बताया कि गत 19 अगस्त को रहावती कौल रोड पर गोलू सकौती गैंग व कालू रामनगर गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में आमने-सामने फायरिंग की गई थी। फायरिंग के दौरान कालू गैंग के बदमाशों द्वारा गोलू गैंग की दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई थी। इस संबंध में थाना बहसूमा पर वादी उप निरीक्षक अभिषेक कुमार की सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें दोनों गैंगों के कई नामजद व अज्ञात अभियुक्त शामिल थे।
शुक्रवार को 25 हजार रुपये के इनामी रिषभ पुत्र सुभाष उर्फ पोटी निवासी ग्राम जन्धेडी थाना मवाना (गोलू सकौती गैंग का सदस्य) को मुखबिर खास की सूचना पर मेरठ हाईवे स्थित ग्राम समसपुर रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इस प्रकरण में अब तक कुल 12 बदमाश गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment