Tuesday, August 26, 2025

रामराज चौकी के पास सीरे से भरा 22 टायरा ट्रक पलटा



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज में मंगलवार तड़के एक सिरे से भरा 22 टायरा ट्रक रामराज चौकी के पास पलट गया। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक के पलटने से सड़क पर सीरा फैल गया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। 

बता दें कि अमजद पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम पलटेरी थाना गढ़ी पुख़्ता शामली रानी नांगल मुरादाबाद से जोली मुजफ्फरनगर जा रहा 22 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर चौकी के बराबर में हस्तिनापुर मार्ग पर पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।ट्रक की गति तेज होने के कारण चौकी के पास पहुंचे चालक ने तीव्र मोड होने के कारण नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया जिससे ट्रक में भरा शीरा सड़क पर बिखर गया। 

हादसे के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि चौकी के पास कोई राहगीर व स्थानीय लोग नहीं थे। जिससे कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रामराज चौकी प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि सीरे से भरा 22 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर चौकी के बराबर हस्तिनापुर मार्ग पर पलट गया था जिसे क्रेन की मदद से उठवा कर सड़क से हटवा दिया गया है रास्ता सुविचार रूप से चालू करवा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment