Tuesday, August 12, 2025

15 अगस्त को होगा इमाम हुसैन और शौहदाए कर्बला का चेहल्लुम

 


-रसूलपर धौलड़ी, अब्दुल्लापुर, खिर्वा जलालपुर व शहर सहित जैदी फार्म, लोहिया नगर के इमामबारगाहों और अज़ाखानों में होगी मजलिसे


नितय संदेश ब्यूरो

मेरठ। हजरत इमाम हुसैन और शौहदाए कर्बला का चैहलुम 15 अगस्त को होगा। इस दिन रसूलपर धौलड़ी, अब्दुल्लापुर, खिर्वा जलालपुर व शहर सहित जैदी फार्म, लोहिया नगर के इमामबारगाहों और अज़ाखानों में मजलिसे होंगी और परम्परागत जुलूस निकाले जाएंगे।


यह जानकारी देते हुए मौहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिज़वी ने बताया कि सुबह से ही मजलिसों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। हुसैनाबाद स्थित मरहूम अनवार हुसैन के अज़ाखाने, अफजाल हुसैन मरहूम के अज़ाखाने कोठी अतानस, इमामबारगाह अलहाज़ डा. सैयद इकबाल हुसैन सफवी और मनसबिया घण्टाघर में मजलिसों का आयोजन किया जाएगा। इमामबारगाह करीम बख्श जाटव गेट से प्रातः 9 बजे ताजिया तथा चौड़ा कुआ स्थित छोटी कर्बला में मजलिस के बाद 3 बजे जुलूस-ए-ताजिया, जुलजनाह व अलम-ए-मुबारक बरामद होंगे। इसके अतिरिक्त जैदी फार्म में इमामबारगाह दरबारे हुसैनी, पुरानी कोठी से ज़ियारात ताजिए, अलम-ए-मुबारक, जुलजनाह का जुलूस मजलिस के बाद 3 बजे प्रारम्भ होगा।


हुसैनी सोगवार आग पर करेंगे मातम

इन जुलूसों में मातमी अंजुमनें, हुसैनी सौगवार मातम व नौहेख्वानी करके शौहदाए कर्बला को खिराजे अकीदत पेश करेंगे। बताया कि रात्री में अंजुमन ताहफ्फुज-ए-अजादारी की जानिब से मनसबिया रेलवे रोड, शौक हॉस्टिल में आग पर मातम होगा।

No comments:

Post a Comment