Saturday, August 2, 2025

अंडर-12 से 16 के फाइनल में पहुंची जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी इलेवन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को अंडर 12 से अंडर 16 वर्ग का सेमीफाइनल मैच जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी इलेवन और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी येलो के बीच हुआ। इसमें जीटीबी इलेवन ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसमें हिमांशु ने 50, शिवम ने 47, दीपांशु ने 38 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में यश ने दो, विपुल ने दो व मोहसिन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी येलो की टीम 19.1 ओवर में 171 रन ही बना सकी। इसमें यश ने 43, अक्षय ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में जीटीबी की ओर से हिमांशु ने 5 विकेट लिए। अरहान खान ने 3 विकेट लिए। हिमांशु ने बल्ले से भी 50 रन और 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन कर जीटीबी को फाइनल में पहुंचाया। 

इस मौके पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment