Thursday, August 7, 2025

11 अगस्त को भाकियू करेगी कमिश्नरी का घेराव, मवाना से निकलेगा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन संगठन की मेरठ इकाई ने मवाना तहसील की समीक्षा पंचायत नगर पालिका परिषद के सभागार में की। पंचायत की अध्यक्षता मदनपाल सिंह यादव ने की, संचालन हर्ष चहल और अनूप यादव ने किया।

समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी रहे। बैठक में कमिश्नरी घेराव और ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की बात कही गई। समीक्षा और रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित किया। कहा कि एकजुट होकर किसान शोषण के विरुद्ध खड़े हो, संघर्ष के लिए तैयार रहे, 11 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में अधिक से अधिक शामिल हो। मीटर को किसान विरोधी बताया। इस दौरान नरेश मवाना ने सभी से संगठित होने का आव्हान किया। अनूप यादव ने युवाओं से आंदोलन में प्रतिभाग करने का आव्हान किया। 

इस मौके पर मदनपाल, नरेश मवाना, बबलू तालियान, सुनील, मनोज खत्री, जगबीर प्रधान, अमित गुर्जर, धूम सिंह, जय बहादुर, प्रिंस, गुरदर्शन, विनेश, सत्येंद्र, बूटी, बिरंग सिंह, मोहित, कपिल, इकराम, डीके, ऋषि यादव, विपिन गुर्जर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment