नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ क्राइम नगरी बनता जा रहा है, जरा जरा सी बात को लेकर लोगों का खून बहाया जा रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजर रहा, जब हत्या ना हो रही हो। मंगलवार रात्रि युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
घटना मोहद्दीनपुर स्थित जसवंतपुरा में हुई। मामूली विवाद के चलते ऋतिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी रोहित फरार हो गया। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंचा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका गुस्सा शांत नहीं होगा।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
No comments:
Post a Comment