Monday, July 21, 2025

शिव भक्तों की सेवा भगवान की सच्ची सेवा: तस्वीर सिंह चपराना


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ की टीम द्वारा कांवड़ चिकित्सा शिविरों एवं भंडारों में जाकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया गया। उनके कार्यक्रमों की सराहना की तथा सेवा में सहयोग प्रदान किया।

शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना के नेतृत्व में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व जीएम बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन सुभाष चंद्र, डॉक्टर अशोक चौधरी आदि ने मिलकर कांवड़ियों के लिए आयोजित भंडारों एवं चिकित्सा शिविरों में जाकर सक्रिय सहभागिता की। नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे एवं चिकित्सा शिविर का उद्घाटन राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, पूर्व विधायक संगीत सोम, चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना एवं पूर्व जीएम बृजपाल सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके बाद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान की टीम ने शिव दुर्गा मंदिर कांवड़ सेवा समिति अंसल कोर्टयार्ड द्वारा आयोजित शिविर में कांवड़ियों की सेवा की तथा अंत में खालसा हेल्थ फाऊंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिव भक्तों को दवाई प्रदान करने में सहयोग दिया। कार्यक्रमों में नीलकंठ इंस्टीट्यूट की टीम डॉक्टर पंकज चौधरी, डॉक्टर डीसी शर्मा, सुभाष कश्यप, इंस्पेक्टर तेज सिंह नागर, एडवोकेट संदीप सैनी, चौधरी अतर सिंह, हितेंद्र सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा, कुलदीप सिंह, नवीन, उमेश सिंह, जोगराज सिंह, नवीन भारद्वाज, हरप्रीत सिंह मान राष्ट्रीय अध्यक्ष खालसा हेल्थ फाउंडेशन, गुरमीत सिंह साहनी के कार्यों की शोध संस्थान द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। इन अवसरों पर योगेश यादव, विक्रांत यादव, कपिल, दीपक, अविनाश रोहिल्ला, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, शेखर आदि के साथ बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment