Monday, July 14, 2025

बेहद कठिन और रोमांचकारी हैं अंतरिक्ष यात्रा: दीपक शर्मा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एनएएस इंटर कॉलेज के पं. गंगादान शर्मा सभागार में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए डाकिंग-अनडाकिंग विषय पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। 

श्री शर्मा ने महान अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से लेकर अब तक के अंतरिक्ष यात्रियों के विषय में बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से कुशलतापूर्वक वापस आ रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के भी विषय में बताया और उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। श्री शर्मा ने डॉकिंग और अनडाकिंग की प्रक्रिया को डिजिटल बोर्ड पर विस्तारपूर्वक समझाया। छात्रों ने बहुत ही रुचिपूर्वक पूरे कार्यक्रम को ध्यान से देखा, समझा और सुना। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ध्यानी, वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार शर्मा, अजीत कुमार चौधरी एवं डॉ. सत्य प्रकाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment