Tuesday, July 29, 2025

शरीर में पानी व तत्वों की कमी को पूरा करता है ओआरएस: डा. गुप्ता

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स मेरठ ब्रांच के सहयोग से ओआरएस डे मनाया गया। कार्यक्रम में आमजन तथा मेडिकल छात्राओं को ओआरएस के इंपॉर्टेंस के बारे में जागरूक किया गया एवं डायरिया में इसके विशेष लाभ के संबंध में बताया गया।


प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि हर मरीज को, जो कि डायरिया की बीमारी से ग्रस्त है, उनको यह दिया जाना चाहिए, जिससे शरीर में पानी व तत्वों की कमी को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में डॉ. नवरत्न कुमार गुप्ता ने बताया कि ओआरएस एक बहुत ही सरल, घर में बनने वाला और आसानी से उपलब्ध दवा है, जो कि डायरिया में एक अमृत समान काम करता है। कार्यक्रम में डॉ. अमित उपाध्याय ने ओआरएस की महत्वपूर्णता के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक तथा प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान ने मेडिकल इंपॉर्टेंस के साथ-साथ काउंसलिंग एंड बिहेवियर स्केल के बारे में भी आमजन व विद्यार्थिगणों को बताया। बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा वर्मा, डॉ. सुरुचि, डॉ. रवि और समस्त बाल विभाग के रेज़िंडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment