नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। थाना पुलिस ने तीन सप्ताह पूर्व बेलदारान मोहल्ले से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की बाइक के साथ एक चाकू भी बरामद हुआ है।
अशोक स्तंभ चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 18 जून को गोमती नगर निवासी आमिर मिर्जा की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (यूपी 15 सीएस 2309) को दोपहर के समय मोहल्ला बेलदारान से चोरी कर लिया गया था। आमिर मिर्जा पुत्र शाहिद मिर्जा ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल आसपास काफी ढूंढी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। उन्होंने सरधना थाना पुलिस से जल्द से जल्द उनकी बाइक बरामद करने और ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई थी।
अशोक स्तंभ चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने के प्रयास शुरू किए। गहन जांच और फुटेज खंगालने के बाद बाइक चोर की पहचान नानू गांव निवासी शाहिब पुत्र बहाव के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहिब को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ-साथ एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment