Thursday, July 31, 2025

महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विशेष बालकों द्वारा राखी प्रदर्शनी का आयोजन


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय किला भवन इंदौर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोटरी पॉल हेरिस स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक रूप से मंद (स्पेशल चाइल्ड) बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित राखियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी.पी. बैरागी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शीतल ब्राह्मणे, डॉ. आरती चौहान, डॉ. दीपिका सेठे सहित समस्त प्राध्यापक एवम सभी संकायों की छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। प्रदर्शनी के माध्यम से महाविद्यालय परिवार ने रक्षाबंधन के अर्थ एवं महत्व को साझा किया साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान की गई। उक्त प्रदर्शनी में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रही । यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ नीरज चौहान एवं डॉक्टर अंतिम बाला शास्त्री ने दीl

No comments:

Post a Comment