Saturday, July 12, 2025

जल लेकर शिव भक्त कांवरिया आना शुरू

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। शिवरात्रि महापर्व पर हरिद्वार से जल लेकर शिव भक्त कांवरिया आना शुरू हो गया है।

कांवरिया भोले बाबा को जल चढ़ाकर अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना करते हैं, मन्नते मांगते हैं। कांवरिया पैदल चलकर शिव का गुणगान करते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, गोमुख से मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बुलंदशहर आदि ्कावरियों का आना शुरू हो गया है। ऐसा ही मवाना रोड पर कंवरिया का जत्था आते हुए देखने को मिला, जहां सभी कांवरिया बोल बम करते हुए तेजी से अपने शिवालियों के लिए प्रस्थान कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment