Wednesday, July 2, 2025

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च में सिविल पुलिस तथा स्थानीय थाना बल द्वारा सहभागिता की गई।


फ्लैग मार्च हापुड़ अड्डे से प्रारम्भ होकर थाना लिसाड़ीगेट, थाना ब्रह्मपुरी, थाना टीपीनगर के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया थाना टीपी नगर के फुटबाल चौराहे पर जाकर सम्पन्न हुआ। फ्लैग मार्च का उद्देश्य स्थानीय जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, पुलिस की उपस्थिति को दर्शाना, किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा शरारती तत्वों पर निगरानी रखना था। फ्लैग मार्च में सीओ कोतवाली आशुतोष, एसएचओ लिसाड़ीगेट अशोक, सीओ ब्रह्मपुरी रमाकांत और एसएचओ टीपीनगर अरुण कुमार मिश्रा के साथ साथ अल्फा कंपनी के सहायक कमांडेट सुरेश नौटियाल मौजूद रहे। 


मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनपद पुलिस द्वारा मुहर्रम के दौरान सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है, एवं ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों तथा स्थानीय खुफिया तंत्र के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित की गई है।

No comments:

Post a Comment