Friday, July 18, 2025

आधा दर्जन अवैध निर्माणों पर कैंट बोर्ड का चला हथौड़ा

 


अशोक कुमार

नित्य संदेश, मेरठ। कैंट क्षेत्र के लालकुर्ती सदर व नैंसी रोड पर एक होटल पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, शुक्रवार को कैंटोनमेंट बोर्ड की टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की सीईओ के आदेशानुसार, एई पीयूष गौतम के नेतृत्व में लालकुर्ती के बकरी मौहल्ला में फैजल पुत्र गुलजार द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे कर्मचारियों ने ध्वस्त कर दिया।


सदर में विजय निवासी-283 कबाड़ी बाजार और हनुमान चौक नैन्सी रोड पर वाहटहाउस होटल स्वामी दिवेश कामरा व अन्य के द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण की सूचना पर कैंट बोर्ड प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुदाई कर निर्माण के कार्य को रोक दिया। गड्ढे को मिट्टी व मलवा डालकर भर दिया गया। इस कार्यवाही के बीच होटल संचालकों ने विरोध भी किया। कार्रवाई के बीच स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर बताया, इस रोड पर शाम होते ही शराबियों का जमघट लग जाता है। खुले आम शराब पिलाई जाती है नैंसी रोड पर एक और नया अवैध होटल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन और कैंट बोर्ड प्रशासन से इस ओर विशेष कार्रवाई मांग की है।

No comments:

Post a Comment