अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। मंगलवार को कस्बा बहसूमा कस्बे स्थित वामिका फार्म हाउस में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती के शुभ अवसर पर एक भव्य “विसाल कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया।
इस आयोजन की पहल युवा समाजसेवी शुभम लांबा द्वारा की गई, जिनके द्वारा यह कार्यक्रम न सिर्फ वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु, बल्कि युवाओं में देशभक्ति एवं काव्य चेतना जगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी उपस्थित रहे।उनके साथ मंच को गौरवान्वित करने वाले अन्य प्रमुख अतिथियों में राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री नेता कुलदीप उज्जवल, राजीव बालियान,मनीषा अहलावत,नरेंद्र खजूरी, मतलूब गोड आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कवियों की ओजपूर्ण रचनाओं एवं देशभक्ति गीतों ने माहौल को भावविभोर कर दिया। क्षेत्रीय जनता की भारी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।वहीं युवा समाजसेवी शुभम लांबा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम युवाओं को अपने देश के सच्चे नायकों के बलिदान से जोड़ सकते हैं। यह आयोजन हर वर्ष और बड़े स्तर पर किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment