Sunday, July 20, 2025

सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन में समाजवादियों का हल्ला बोल

 


-एडीएम सहारनपुर पर कार्यवाही की मांग, बंद हो रहे स्कूलों को लेकर भी जताया विरोध

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठसहारनपुर में समाजवादी पार्टी की महिला सांसद इकरा हसन के साथ कथित अभद्रता और दुर्व्यवहार के विरोध में समाजवादी पार्टी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह कमिश्नरी पार्क में भारी संख्या में जुटे और सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में जुलूस निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे, जहाँ उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर, पोस्टर और पार्टी झंडे लिए हुए थे और इकरा हसन के सम्मान में, समाजवादी मैदान में, तानाशाही नहीं चलेगी, जैसे नारे लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते रहे। सपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि सहारनपुर के एडीएम द्वारा सांसद इकरा हसन के साथ किए गए दुर्व्यवहार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए, न कि उन्हें अपमानित किया जाए।


सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा, महिला सांसद के साथ की गई अभद्रता सिर्फ उनके नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र का अपमान है। यदि समय रहते अधिकारी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। प्रदर्शन में महिला सभा, युवजन सभा, छात्रसभा, पिछड़ा वर्ग सभा, अल्पसंख्यक सभा सहित सभी समाजवादी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान निरंजन सिंह, अहतेशाम इलाही, पं. रजत शर्मा, संजय यादव, नितिन त्यागी, मौ. वसीम अंसारी, शशिकांत गौतम, शाहिद पहलवान, हिमांशु सिद्धार्थ, अजय अधाना, हयात सलमानी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment