Monday, July 28, 2025

खेत से नियार लेकर आ रहे छात्र के पैर में मारी गोली


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के बहचोला गांव के रहने वाले कक्षा दसवीं के छात्र शाहबाज को एक युवक ने 20 सड़क पर रोक कर गोली मार दी। छीना झपटी में गोली शाहबाज के पैर में जा लगी। 

दसवीं कक्षा का छात्र शाहबाज सोमवार की शाम खेत से नियार लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले शेलू पंडित नामक युवक ने उसे रोका, मारपीट की और उसके पैर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और शाहबाज के पिता फाजुद्दीन मौके पर पहुंचे। उन्होंने शाहबाज को खून से लथपथ हालत में पाया। परिजनों ने घायल हुए शाहबाज को गंगानगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉयल 112 और थाना इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। वही आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सूद और उपाध्यक्ष गौतम अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल में पहुंचे कार्रवाई की मांग की। 

बिजेंद्र सूद ने कहा कि दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक 15 साल का बच्चा जो नियार लेकर घर लौट रहा था, उसके पैर में गोली मार दी। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रशासन का भय आरोपियों में पूरी तरह खत्म हो चुका है। 

सीओ सदर देहात शिव प्रताप ने बताया कि शाहबाज के पिता फाजुद्दीन की तहरीर के आधार पर शेलू पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दे रही है। शाहबाज को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। पैर में गोली लगने के बावजूद वह खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।

No comments:

Post a Comment