Sunday, July 27, 2025

पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास में भारत रत्न, मिसाइल मैन एवं भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम  की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन छात्रावास के वार्डन इंजीनियर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर वार्डन इंजीनियर प्रवीण कुमार ने कहा, "डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि शिक्षा, नैतिकता और राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र सेवा और चरित्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।" कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.टेक. विभाग (कंप्यूटर साइंस) के कोआर्डिनेटर डॉ गौरव त्यागी ने कहा, "डॉ. कलाम ने युवाओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी। हम माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।"

कार्यक्रम मे छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें विशेष रूप से आदर्श उपाध्याय,अंकित मौर्य , अमन मौर्य, रवि चौरसिया, अनुराग, जीतू पाल, मनीष, अब्दुल्ला अंसारी, अभिषेक अन्य छात्रगणों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया और सभी ने डॉ. कलाम के विचारों को आत्मसात करने और देश सेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया।

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था। वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एवं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में अपनी अग्रणी भूमिका और भारत की स्वदेशी मिसाइल तकनीक को सशक्त बनाने के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। वे 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे और उनकी सादगी, विद्वता तथा युवाओं के प्रति प्रेम उन्हें जन-जन का आदर्श बनाते हैं।

No comments:

Post a Comment