Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 3, 2025

अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने की अपनी मॉडल एजेंसी प्रारंभ


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कंकरखेड़ा बाईपास नटराज सिनेमा के पास अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन की दूसरी शाखा स्थित है, वहां पर अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने अपनी मॉडल एजेंसी प्रारंभ की, जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश के मॉडल्स को काम करने के लिए प्लेटफॉर्म दिया जाएगा, जो कि मॉडल्स के लिए बहुत लाभदायक होगा। 

बातचीत के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी व मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह मनि ने बताया कि जो भी मॉडल्स अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ेगा, उसकी हम लोग पूर्ण रूप से मॉडल प्रोफाइल तैयार कराएंगे, उसके पश्चात उसको हम फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन, एड शूट, ब्रांड शूट इत्यादि के लिए प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराएंगे। अपनी दूसरी शाखा पर अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने न्यू मॉडल विक्रांत तोमर का प्रथम पोर्टफ़ोलियो किया व उसको अपनी मॉडल एजेंसी से मॉडल सर्टिफिकेट दिया व अपने मॉडल एजेंसी की शुरुआत की, जिसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड कोरियोग्राफर टिंकू वैद का योगदान रहा। 

इस मॉडल एजेंसी के प्रारंभ के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह मनि, एग्जीक्यूटीव प्रोड्यूसर विराट सहारनपुरिया व प्रोडक्शन मैनेजर टिंकू वैद इत्यादि समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here