Friday, July 25, 2025

सरार्फा व्यापारी के घर में फायरिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

 


नित्य संदेश बयूरो

मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने पिंक सिटी कॉलोनी स्थित नई कालोनी के गेट के पास से लूट एवं फायरिंग की घटना करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गत 17 जून को सर्राफा व्यापारी पंकज पुत्र रामअवतार निवासी रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज आदर्श नगर मोहल्ला मुन्नालाल थाना मवाना के घर में तीन अज्ञात युवकों द्वारा अपने चेहरे ढककर एवं हाथों में हथियार लेकर जबरन प्रवेश किया गया। उस समय घर में वादी की पत्नी गुंजन, पुत्र काव्य एवं पुत्री श्रद्धा मौजूद थे, जिनके साथ मारपीट करते हुए अभियुक्तों ने लूटपाट एवं डकैती का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिससे घबराकर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पिंक सिटी कॉलोनी में बनी नई कालोनी के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम बिट्टू जाटव पुत्र स्व. महेश निवासी जाट कॉलेज के पीछे मोहल्ला मुन्नालाल थाना मवाना, वंश शर्मा उर्फ पासा पुत्र स्व. अमित शर्मा निवासी गोपाल काली वाली गली मोहल्ला तिहाई थाना मवाना, चुन्नू कुमार पुत्र सुन्दर पाल निवासी जाट कॉलेज के पीछे मोहल्ला मुन्नालाल थाना मवाना बताया। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया गया कि 17 जून को उन्होंने भैंसा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में सर्राफा व्यापारी पंकज सुनार के घर में लूट व डकैती के प्रयास में घुसकर उनकी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की थी। उक्त संबंध में थाना मवाना पर धारा 333/115(2)/312/109(1) बीएनएस बनाम तीन अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है।

No comments:

Post a Comment