Thursday, July 10, 2025

एमडी ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को गंभीरता से लेने की दी हिदायत

 



-प्रबन्ध निदेशक ने उत्तराखण्ड बार्डर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए, कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने मेरठ से उत्तराखण्ड बार्डर तक कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। सर्वप्रथम वे राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखण्ड बार्डर पुरकाजी पहुँची, जहाँ उन्होंने विद्युत पोलों पर 08 फीट तक कवर करने, लाईन क्रासिंग पर गार्डिंग आदि विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


कांवड मार्ग पर विद्युत से सम्बन्धित तैयारियों को परखा। मौके पर प्रबन्ध निदेशक ने पोलों पर पन्नी चढ़ाने आदि कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से कांवड़ मार्ग पर विद्युत सम्बन्धी तैयारियों पर इनपुट लिया। प्रबन्ध निदेशक ने स्वयं टेस्टर से पोल पर करंट लीकेज की जांच की। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि कांवड़ यात्रा में विद्युत सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत सम्बन्धी सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाए। जिससे कि कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति सुदृढ हो सके। राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखण्ड बार्डर पुरकाजी का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पुरकाजी से भूराहेडी चौक पुरकाजी की ओर जाने वाले जीटी रोड का मुआयना किया। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दि कि कार्य में गुणवत्ता नहीं पा जाने पर कड़ी कार्यवाही की जागी।


पुरकाजी ग्राम पंचायत ऑफिस स्थित कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक फलौदा चौराहा, पुरकाजी पहुँची, जहां उन्होंने कांवड़ मार्ग पर विद्युत पोलों पर 08 फीट की ऊँचाई तक पॉलीथीन से कवर करने, विद्युत लाईनों की सैगिंग आदि का निरीक्षण किया। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दि कि जिन मार्गों में यात्राएं या आयोजन सम्पन्न होंगे, ऐसे मार्ग पर बिजली के खम्भों का निरीक्षण किया जा। निरीक्षण के दौरान एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), पवन कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, मुजफ्फरनगर क्षेत्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment