Sunday, July 6, 2025

सरकारी दफ्तरों में किसानों का हो रहा मानसिक और शारीरिक शोषण: अनुराग चौधरी

 



-भारतीय किसान यूनियन 9 जुलाई को सौपेंगी किसान समस्याओं से संबंधित मंडलायुक्त को ज्ञापन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन की जिला कार्यकारणी बैठक कंकरखेड़ा के नंगलाताशी में हुई। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में समस्त जिला कार्यकारणी के सदस्य और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे


जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बैठक को संबोधित करते कहा कि किसानों के छोटे-छोटे काम जैस सहमति से कुरेबंदी, डोलबंदी, खतौनी में नाम चढ़ने कार्य भी पेंडिंग में हैं। उन्हें कराने के लिए लेखपालों ने प्राइवेट कर्मचारी रख रखे है। वे दलाली करते हैं और हर काम के पैसे मांगते हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों की बेहद तानाशाही है, हर कार्य का सुविधा शुल्क तय कर रखा है। सिंचाई के रजवाहे समय से साफ नहीं हो पा रहे, सिंचाई विभाग के नाले बरसात से पहले साफ नहीं हो पाए, इन सभी समस्याओं को लेकर एक चेतावनी ज्ञापन 9 जुलाई को मंडलायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे भाकियू कार्यकर्ता जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरम्भ करने की शुरुआत करेंगे। अनुराग चौधरी ने कहा, हम किसान समस्याओं को लेकर आर-पार का संघर्ष, तानाशाह अधिकारियों के विरुद्ध करने से पीछे नहीं हटेंगे। 


जिला संरक्षक मदनपाल यादव ने सभी से एकजुट होकर किसान समस्याओं पर संघर्ष करने का आव्हान करते हुए सभी से संगठन विस्तार करने की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मदनपाल यादव, सुरेन्द्र सिंह, बबलू, मोनू, हरेंद्र गुर्जर, प्रशांत त्यागी, हरीश, डीके, हर्ष चहल, विभूति गुर्जर, मोहित, रूपेश आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment