नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर परिष्लक स्कूल में अनुशासन समिति का गठन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन पूनम जैन के द्वारा बड़े ही अदभुत तरीकों से किया गया।
समिति में करन छारी को हेड वॉय व जसतीन वगैर को हेड गर्न चुना गया। जारूष जैन को वाईस हेड वॉय व अनुष्का श्रीमन को वाईस हेड गर्न बनाया गया। कार्तिकय जोशी एवं अंशी या स्कूल को स्पोर्टस कप्तान के लिए नामित किया गया तथा अंशुल प तनीश्का को वाईस त्त्पोर्टस कैप्टन चुना गया। एक्टिविटी इंचार्ज के लिए गोपाल शर्मा व राधिका गुप्ता तथा वाईस एक्टिविटी इंचार्ज देव वर्मा व सृष्टि राना को चुना गया। स्कून डिसिफान इंचार्ज सुशीत चीधरी, नीरू वाला एवं अंकुर पंवार के नेतृत्व में रोहित शुमार व जोहा नाज को डिसिप्लिन इंचार्ज तथा वंश गिरि व मनाली हरेन्द्र सिंह को वाईस डिसिप्फिान इंचार्ज बनाया गया।
माई वीर सिंह हाउस कप्तान प्रियांशु जैन एवं आकृति और नी० अयान व जन्टा फिरोज को वाईल हाउस कप्तान चुना गया। गुरु गोविंत सिंह हाउस कप्तान नित्यन शर्मा एवं इशिता चीजरी वार्डस हाउस कप्तान अर्शवीर सिंह व हर्षिता सोम रहे। हरी सिंह नलवा हाउस कप्तान अज शर्मा व शिवानशी तथा वाईस हाउस कप्तान जारय भाटी व गुरप्रीत कौर को बनाया गया। अंत में महाराजा रंजीत सिंह हाउस को कप्तान में हर्ष ढाका व वंशिका सोम नामित किए तथा वाईस हाउस कप्तान अंश तोमर व आरकिता शर्मा को चुना गया। साथ ही वलासवाइज 50 बच्चों को प्रीफेक्ट वो वैच भी लगाए गए।
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ० कर्मेन्द्र सिंह ने समिति के लिए चयनित सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ तिलाई और अपने कार्य को निष्ठा से अपने को कहा, साथ ही अनुशासन की महत्ता और नृतत्य की क्षमता जाएत करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम को सफल उनाने में प्रभा रॉय, विशाल गौड़, मंजिल शर्मा, विलायत हुसैन, शौरी एवं सभी हाउस वार्डन ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment