Thursday, July 3, 2025

सिमुलेशन लैब/मूट कोर्ट का विधि विद्यार्थियों के जीवन में भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज द्वारा सिमुलेशन लैब/मूट कोर्ट का विधि विद्यार्थियों के जीवन में भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का आयोजन सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, प्रयागराज) के मार्गदर्शन तथा प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय के संरक्षण में किया गया।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. आफरीन अलमास नें मुख्य वक्ता विजय कुमार श्रीकृष्ण चौबे (अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती के सीनियर प्रो.) का स्वागत करते हुए उनके वक्तव्य हेतु आमंत्रित किया। मुख्य वक्ता विजय कुमार, श्रीकृष्ण चौबे ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल निर्माण गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए जिम्मेदारी लेना और प्रयास करना जरूरी है, क्योंकि आज के तेज तर्रार और प्रतिस्पर्धा वाले माहौल में तुरन्त निर्णय लेने के कौशल की आवश्यकता है और विधि विद्यार्थी होने के कारण आप सब में यह विशेषता होनी ही चाहिए। सिमुलेशन लैब अर्थात मूट कोर्ट आपको वास्तविक कानूनी स्थितियों का अनुभव प्रदान करती है, जो कि कानूनी प्रक्रिया में बहस, निर्णय लेने के कौशल को सवंर्धित करने में सहायक होती है।


संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि आप अपने पाँच वर्ष के छात्र जीवन में नियमित रूप से मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते है तो निश्चित तौर पर वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए आप आवश्यक कौशल व ज्ञान अर्जित कर लेते है। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेम चन्द्र, डॉ. अजय राज सिंह, एना सिसोदिया, सोनल जैन, अरशद आलम, शिवानी, आशुतोष देशवाल तथा हर्षित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment