अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट क्षेत्र की साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर कैंट बोर्ड अधिकारी व स्टाफ लगातार युद्धस्तर पर कार्य में लगा है, ऐसा दावा किया जा रहा है, दूसरी ओर ठेकेदारी में दिए गए पांच वार्डों में वार्ड नंबर 6 मौहल्ला धर्म पुरी में हालात बद से बदतर है।
स्थानीय लोगों का आरोप
है कि सड़कों पर नालों की गदंगी फैली हुई है। मलवा समय रहते नहीं उठाया जाता है, जिससे
तमाम गंदगी वाहनों के पहियों में लिपट कर सड़क पर खीचड़ फैला देती है। राहगीरों का
पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। बारिश होने के बाद तो और भी बुरा हाल हो जाता है। लोगों
का कहना है कि सफाई व्यवस्था ठेकेदारी में जाने के बाद से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
No comments:
Post a Comment