सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। भारत विकास परिषद तिलक शाखा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष शक्तिसिंह शक्तावत, सचिव आशीष नागर एवं कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा पुर्व अध्यक्षों का तिलक, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत, सम्मान किया गया।
सम्मानित अध्यक्षों मे प्रथमेश देसाई, शरद जैन, ज्योति जैन, नवोदिता पाटनी, गजेन्द्र जैन, संजय क्षीरसागर, किरीट शाह, मृदुला गर्ग, संजय भाटे, मुकेश जैन शामिल रहे। इसके उपरांत कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। प्रांतीय संरक्षक रजनीश चोरडिया, क्षेत्रीय संयोजक संपर्क मनीष बिसानी, खंडवा से प्रांतीय संयोजक सेवा शैलेन्द्र एवं संयोजक भारत को जानो प्रियंका पटेल ने विभिन्न विषयों पर संबोधित किया। परिषद से 60 सदस्य उपस्थित रहे।
स्वागत मनोहर बरुआ, सोमप्रकाश चौरसिया, प्रदीप जोशी, अविनाश डबीर, नवोदिता पाटनी, शोभा लिंगवाल, किरीट शाह, दीपक अग्रवाल ने किया। संचालन नीना मंडलोई ने किया। संयोजक अमरीश पोरवाल थे।
No comments:
Post a Comment