Wednesday, July 9, 2025

डिस्काम मुख्यालय के प्रांगण में एमडी ने किया पौधारोपण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन के प्रांगण में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गुलमोहर का पौधा रोपित किया। पौधारोपण कार्यक्रम में संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), एसके तोमर निदेशक (वित्त) तथा आशु कालिया निदेशक (का. एवं प्रशा.) एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधें लगा


इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों / कर्मचारियों एवं आम जन-मानस को पर्यावरण संरक्षण के लि खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया, जिससे पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में मदद मिल सके। मौके पर प्रबन्ध निदेशक ने अमाल्टा, एलोवीरा, अश्वगंधा आदि प्रजातियों के पौधे लगाने के निर्देश दि पौधारोपण कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक ने पर्यावरण संरक्षण के लि कागज का न्यूनतम प्रयोग करने, ऑफिस को प्लास्टिक फ्री बनाने, हर्बल वाटिका विकसित करने तथा वाटर हारवैस्टिंग प्लान्ट लगाने के निर्देश दि, जिससे कि प्रांगण को स्वच्छ और अधिक हरा-भरा बनाया जा सके तथा सुन्दर प्रकृति उपलब्ध हो सके। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस वर्ष 2025-26 में पौधा रोपण हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. को 53 हजार पौधों लगाने का लक्ष्य दिया गया है, सभी 14 जनपदों के सब-स्टेशनों, विद्युत कार्यालयों पर पौधा रोपण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment