Friday, July 4, 2025

आम के पेड़ की धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका: राजेंद्र अग्रवाल

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वन महोत्सव के अंतर्गत चाणक्य पुरी स्थित पार्क में आम के पौधे लगाए गए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल रहे


क्लब निदेशक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल ने कहा कि आम के पेड़ की धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है आम के पत्तों से तोरण बनाए जाते हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा दूर करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित करते हैं आम के पत्ते और फलों का उपयोग विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ में किया जाता है आम की लकड़ी का प्रयोग हवन में किया जाता है मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, आम का फल विटामिन से भरपूर और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, सभी लोगों को जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए इस अवसर पर हर्ष गोयल, सुमित मिश्रा, अमित गुप्ता, अंकित अरोरा, ऋषभ गौड़, नरेश चंद्र शर्मा, संजय, निधि रस्तोगी आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment